आकाश दत्त मिश्रा
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव दुनिया भर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मुंगेली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समन्वय कला संगीत महाविद्यालय मुंगेली द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम गोविंदा आला रे का आयोजन शाम 8:00 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर मुंगेली में किया जा रहा है , जहां शाम 6:00 से 8:00 बजे तक होने वाले कृष्ण बनो प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी निशुल्क भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील आयोजको ने की है। साथी ही श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में भी सभी से बढ़चढ़ कर सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।