भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अनुसूचित जाति वर्ग की होगी प्रमुख भूमिका- चंद्रप्रकाश सुर्या


भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या मस्तूरी विधानसभा के एक गांव से दूसरे गांव , , लगातार दौरा कर रहे है, प्रत्येक गांव में चार ,पांच जगह चौपाल लगाकर , बूथ क्रमांक 292, 293 294 , चिल्हाटी बुथ क्रमांक 301, 302 ,303, 304, 305, 306 ग्राम लोहारसी , में उनसे सुझाव लेते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत बनाने , भाजपा को जिताने के लिए के लिए क्या कर सकते हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, जहां बुजुर्ग एवं युवा बड़े , संख्या में शामिल हो रहे हैं, और अपनी बातों को बताते हैं, बसपा के लोग समझाते हैं की बीजेपी सिर्फ , अग्रणो की पार्टी है , सूर्या ने इस पर अपनी बात रखा आज भारतीय जनता पार्टी में सबसे उच्च पद पर अनुसूचित जाति का व्यक्ति का प्रतिनिधित्व है, माननीय बीएल संतोष जी, जो राष्ट्रीय संगठन महामंत्री है जिनके नेतृत्व सलाह एवं जिनके अनुशंसा पर ही संगठन में किसी को दायित्व मिल सकता है

, पूरे संगठन के बाद डोर जो संभलल रखी है , संगठन को जो सहेज रखा है वह अनुसूचित जाति का है, जहां लोग भारतीय जनता पार्टी के बारे में भ्रम फैलाने का काम करते हैं, वही चंद्रप्रकाश सूर्या ने बताया कि इतने सालों, बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही अनुसूचित जाति वर्ग को राष्ट्रपति बनाया गया, आज केंद्र में दर्जन भर से ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग का केंद्रीय मंत्री है, कानून मंत्री केंद्र में आज अनुसूचित जाति वर्ग का है, किंतु कांग्रेस और बसपा के लोग सिर्फ झूठ परोसते हैं कि यह पार्टी अग्रणों की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास, सबका विश्वास और अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को कैसे हम लाभान्वित करें, यह सोच के साथ एक अच्छी नीयत और नीति के साथ काम करने वाली पार्टी है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!