

तोरवा से लेकर छठ घाट और मोपका तक लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। रात में जहां से गुजरने वाले अक्सर लूटपाट के शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना फिर से हुई ।सरकंडा पुलिस ने राहगीर के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोपका निवासी मनोज सूर्यवंशी सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं। हर दिन की तरह 9 अगस्त को भी वह अपना काम खत्म कर तड़के करीब 4:20 पर अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर मोपका जा रहे थे। जब वह तोरवा चौक गणेश मेडिकल स्टोर के पास पहुंचे तो वहां उन्हें पल्सर मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्ति सड़क के किनारे खड़े दिखे। जैसे ही मनोज सूर्यवंशी आगे बढ़े तो मोटरसाइकिल में सवार उन लोगों ने मनोज का पीछा करना शुरू किया। छठ घाट के आगे तिराहे के पास उन लोगों ने मोटरसाइकिल रोककर मनोज सूर्यवंशी को रुकने का इशारा किया। डरकर मनोज सूर्यवंशी ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी लूट ली और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक और मोटरसाइकिल में सवार होकर उनका चौथा साथी भी वहां पहुंच गया। चारों ने मिलकर मनोज सूर्यवंशी के साथ मारपीट करते हुए उनकी जेब में मौजूद ₹7000, बैंक का एटीएम और मोबाइल लूट लिया। मनोज सूर्यवंशी ने शोर मचा ने का प्रयास किया तो सभी लुटेरे तोरवा की ओर भाग गए।
इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। संदेह के आधार पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को पड़कर पूछताछ किया गया। पुलिस पूछताछ में चारों पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने लूटपाट की बात स्वीकार कर ली। लूटपाट के आरोप में पुलिस ने डिपू पारा तारबाहर निवासी शिव शंकर यादव, गजानंद उर्फ राजा, मुंगेली बैगा कापा निवासी भोला उर्फ अवी श्रीवास और धपाई पंढरभट्टा मुंगेली निवासी विक्की यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल , ₹5600 और एटीएम कार्ड बरामद किया है ।शेष रकम इन लोगों ने खर्च कर डाली है।
