


शासकीय प्राथमिक शाला घोड़ादाना तारबहर मे सुरक्षित शनिवार के कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि तारबाहर सीएसपी श्री संदीप पटेल जी , विशिष्ट अतिथि श्रीमती पायल लाठ (संस्थापक पायल एक नया सवेरा ) एवं हीना खान ( संस्थापक दहलीज फाउंडेशन) रहे। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजा से की गई मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित सीएसपी तारबहार संदीप पटेल, श्रीमती पायल लाठ एवम हीना खान के द्वारा किया गया । तत्पश्चात राज्यगीत गाया गया , अतिथियों का स्वागत प्राथमिक शाला तारबाहर की प्रधान पाठिका श्रीमती पूजा तिवारी द्वारा किया गया

, तत्पश्चात श्रीमती ईश्वरी आयर सहायक शिक्षिका द्वारा सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत वज्रपात से बचने के उपाय के बारे मे जानकारी दी गई। श्रीमती पूजा तिवारी ने अपने उद्बोधन में पायल लाठ एवम हीना खान को बच्चों के लिए किए जा रहे नेक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। सीएसपी तारबहार द्वारा विद्यालय में किसी भी प्रकार की जरुरतों को पूरा करने की बात की गई। श्रीमती पायल लाठ द्वारा बच्चो को हाथ धुलाई के चरणों के बारे में बताया गया,श्रीमती पायल लाठ द्वारा बच्चो को हर संभव मदद करने की बात की गई। साथ ही पायल लाठ के बेटे राजवीर लाठ ने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर अपने जमा किए गए पैसों से विद्यालय को ग्रीन बोर्ड देंगे, इसके बाद हीना खान ने बताया कि इनके द्वारा तारबाहर स्कूल को गोद लेकर बच्चों एवं विद्यालय की प्रत्येक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।दहलीज फाउंडेशन की सारी सफलता का श्रेय हीना खान ने अपने टीम के सदस्यों को दिया।कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती पायल लाठ द्वारा सभी बच्चों को टाई बेल्ट दिया गया,हीना खान एवम दहलीज टीम की ओर से सभी बच्चों को जूता मोजा और आई कार्ड दिया गया।

।इस कार्यक्रम में सी एस पी तारबाहर श्री संदीप पटेल,पायल एक नया सवेरा की संस्थापिका श्रीमती पायल लाठ, दहलीज फाउंडेशन की संस्थापिका हीना खान , प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती पूजा तिवारी , शिक्षिकायें श्रीमती ईश्वरी अय्यर, श्रीमती माधुरी निर्मलकर, रसोईया शिखा रॉबिन्सन, सफाईकर्मी राजिम खुटले उपस्थित रहे।श्री चंचल सलूजा जी का विशेष योगदान रहा।टीम दहलीज से अनन्या, खुशी,शशांक, मीठी,स्पर्श, शिवांगी, बिंदिया,शैलजा,अलंकृता, सिद्धांत उपस्थित रहे।।कार्यक्रम विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया।।।