

सिविल लाइन थाना क्षेत्र मिनी बस्ती जरहाभाटा में रहने वाले कुख्यात नशे के सौदागर आकाश कुर्रे को एक बार फिर अवैध नशीली दवाइयों के साथ सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 100 नग ब्रुप्रेन्योरफ़न इंजेक्शन और नगद ₹4200 बरामद हुआ है। खास बात यह है कि आरोपी के पूरे परिवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी है। पूरे परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड है। खुद आकाश कुर्रे के नाम पर 10 से अधिक मामले दर्ज है, इसलिए पुलिस अब आरोपी के जिला बदर प्रकरण की तैयारी कर रही है। कुख्यात नशे के सौदागर आकाश कुर्रे को पकड़ने में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ एएसआई अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र डिकसेना, कांस्टेबल देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, अविनाश कश्यप , अजय साहू, भागीरथी आदि की भूमिका रही।

