

बिलासपुर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने में अपनी ख्याति अर्जित करने वाली संस्था जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, लायंस क्लब के साथ मिलकर आगामी रविवार 15 अगस्त को विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। मगरपारा स्थित एकता ब्लड बैंक में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के पूर्व सलाहकार एवं प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं माइक्रों सर्जन डॉक्टर रौनक कलवानी मौजूद रहेंगे। यहां सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा। शिविर के माध्यम से जमा ब्लड थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा। इसलिए सभी से निवेदन किया गया है कि वे इस रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नवजीवन मिल सके।
