

👉ग्रामीणों के साथ ग्रामीण बन कर बैठ जमीन पर बैठे पुलिस अधीक्षक *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* ने आज जिले के दूरस्थ ग्रामों उसाढ़ एवं बरौर का भ्रमण कर ग्राम के सरपंचों से भेंट कर ग्राम की समस्याओं एवं शिकायतों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही ग्राम में बिजली, पानी की सप्लाई एवं अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इसी प्रकार अंतरराज्जीय बैरियर बरौर में पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने औचक निरीक्षण कर उपस्थित स्टाफ की जानकारी प्राप्त की । उपस्थित स्टॉफ से मिलकर वहां व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिए साथ ही राहगीरों को किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो भद्र वातावरण में नियमानुसार चेकिंग कार्यवाही करने की समझाई दिया.

