
कैलाश यादव

मंगला से भैंसागर जाने वाले बायपास रोड पर जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है। मुआवजे की मांग के साथ कलेक्टर को एक बार फिर ग्रामीणों ने ज्ञापन सोपा। ग्राम पंचायत खरगहना के किसान और अन्य प्रभावित पीड़ितों ने बताया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि मंगला भैंसाझार रोड में अधिग्रहित की गई है। अधिग्रहण की प्रक्रिया को 2 वर्ष पूरे हो गए लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है । अधिकारी उन्हें बार-बार तारीख पर तारीख दे रहे हैं इसी तरह 2 साल बीत गए लेकिन मुआवजा नहीं मिला। कभी तकनीकी वजह बता कर तो कभी पटवारी पर जिम्मेदारी डालकर मामले को टालने की बात कही जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने साहूकार और अन्य जगहों से कर्ज लिया है, मुआवजा राशि नहीं मिलने पर उन पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति डाँवा डोल है। इससे पहले भी कलेक्ट्रेट में दो से तीन बार इसी मुद्दे पर आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसलिए एक बार फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों ने मुआवजा राशि शीघ्र दिलाने की मांग की है।
