अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिलासपुर के संजय तरण पुष्कर मे किया गया जल योग..


21 जून योग दिवस पर, छत्तीसगढ़ नॉन प्रोफेशनल स्विमर्स एसोसिएशन द्वारा जल योग का अद्भुत आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय अनंत ने जानकारी देते हुए बताया की योग प्रशिक्षक, सेवा निवृत चीफ इंजीनियर जी पी पांडे के मार्गदर्शन मे सभी सदस्यों ने जल योग किया। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चौधरी ने भी इस आयोजन मे हिस्सा लिया और इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

कार्यक्रम मे दवा विक्रेता व समाजसेवी मनोज मुरारका व उद्योगपति दीपक गुप्ता भी सहभागी रहे। विद्युत् विभाग के सेवा निवृत वरिष्ठ अधिकारी , अशोक गुलहरे जी, राय जी, काबूल घोष भी पूर्ण जोश के साथ इस योग कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। सीनियर रिजनल मैनेजर श्री अजय मारडीकर ने बताया की यह आयोजन पिछले कई वर्षो से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (पूर्व )सहकारि बैंक अशोक सोनी जी व शाखा प्रबंधक (पूर्व )स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया श्री डी सी तिवारी ने इसे युवा पीढ़ी मे लोकप्रिय बनाने को आवश्यक बताया। ज्ञात हो संजय तरण पुष्कर मे इस जल योग का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे स्विमिंग कोच व लाइफ गार्ड सतीश ठाकुर व देवेंद्र ठाकुर भी सम्मिलित हुए।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय अनंत ने बताया की जल मे योग करने से अनेक व्याधियों से मुक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है, मन को आनंद मिलता है। वरिष्ठ इंजिनियर सिंचाई विभाग (पूर्व ) व कृपालु महाराज के अनुयायी कृष्ण भक्ति प्रचारक गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!