
कैलाश यादव

पार्षद लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 और 43 के निवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों से परिचित कराया। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण के लिए 20 दिन पूर्व शासन द्वारा टीम गठित कर सर्वे कराया गया था, परंतु 20 दिन की अवधि में पटवारी हल्का नंबर 41 देवरीखुर्द में 2 पटवारियों का ट्रांसफर होने की वजह से पट्टा बनाने और वितरण करने की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही आचार संहिता संभावित है, इससे पट्टा वितरण की प्रक्रिया प्रभावित ना हो अतः वार्ड में शेष बचे सर्वे का कार्य जल्द पूरा कर पट्टा वितरण करने का निवेदन किया गया है, जिससे कि 35 से 40 वर्षों से निवास कर रहे गरीब परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा मिल सके ।
इधर देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 स्थित शासकीय मिडिल स्कूल से शासकीय हाई स्कूल होते हुए बरखदान तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में यह सड़क बेहद जर्जर है इस कारण इस कार्य को शीघ्र कराने का भी निवेदन देवरीखुर्द वासियों ने किया है।
