

बिलासपुर में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सरकंडा खेल परिसर में 8 एवं 9 जुलाई को आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अथिति विधायक शैलेश पांडेय एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ठाकुर, सुशांत सिंह सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता सोतोकान कराटे इंडिया के अध्यक्ष हैदर अली, सचिव वरुण पांडेय एवं हरिशंकर साहू सहित विष्टि अतिथि में बृजेश साहू, डॉ. किरण पाल चावला सहित अन्य अथिति उपस्थित रहे!
उक्त आयोजन में विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, मणिपुर,ओडिसा,आसाम,पश्चिम बंगाल से लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे बिलासपुर सेको काई शीतो रियो कराटे के खिलाड़ियों जिनमे सब जुनियर, कैडेट, जुनियर एवं सीनियर 20 बीसों ने अपना दमखम दिखाते हुए काता एवं कुमिते फाइट में 09 गोल्ड, 05 सिल्वर एवं 06 ब्राउंज मेडल अर्जित किया शिवम साहू,आरती साहू, टिकेश्वर साहू, तन्मय दुबे, समीक्षा सारथी, शौर्य सागर,आदित्य श्रीवास्तव,सारा श्रीवास्तव, अयान श्रीवास्तव,अवि यादव,जय यादव, विराज सिंह, आराध्या साहू, वेदिका दीक्षित, सांवी पांडेय, पल्लवी बनिक, रीतू चौहान, आयुष माल, दीपिका यादव एवं अगस्त्य शुक्ला ने मेडल अर्जित किया बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी ने जानकारी दी की प्रतियोगिता कड़ी चुनौतीपूर्ण रहा,
आगे और भी चुनौती बढ़ेगी जिसके लिए हमे और अधिक मेहनत और अभ्यास करने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक गोल्ड मेडल जीत कर बिलासपुर एवं प्रदेश का नाम कर सके!
