
मो नासिर
वैलेंटाइन डे प्यार मोहब्बत का पर्व है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को कई उपहार देते हैं , जिनमें फूल , चॉकलेट और टेडी बियर का अलग ही क्रेज है, लेकिन शायद आपने कभी नहीं सुना होगा कि अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में टेडी बेयर देने के लिए किसी ने दुकानदार से टेडी बियर की लूट की हो। लेकिन ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बिलासपुर में आया है।
बिलासपुर से सकरी जाने वाले मार्ग पर जैन इंटरनेशनल स्कूल के पास सॉफ्ट टॉयज की कई दुकानें सड़क किनारे लगी हुई है। जहां घुमंतू किस्म के सौदागर कई तरह के सॉफ्ट टॉयज बेचते हैं जिनमें अधिकांश टेडी बियर ही है। रोज की तरह यहीं पर दुकान लगाने वाला राजू क्षारी अपने परिवार की युवती के साथ टेडी बियर की बिक्री कर रहा था। शुक्रवार वैलेंटाइन डे होने के कारण उसे अच्छे कारोबार की उम्मीद थी कि तभी उनके पास इलाके का आदतन बदमाश और नशेड़ी लच्छी लोहार पहुंच गया।
अपने एक और साथी के साथ शराब के नशे में चूर बाइक में सवार होकर राजू की दुकान में पहुंचे लच्छी ने न सिर्फ राजू से विवाद करना शुरू कर दिया बल्कि उसके साथ मौजूद युवती के साथ भी उसने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत शुरू कर दी। राजू ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे धमकाते हुए एक कीमती टेडी बियर लूट लिया और दोनों मोटरसाइकिल में भाग खड़े हुए। अक्सर प्रेमी खरीद कर अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देते हैं लेकिन प्रेमीका को गिफ्ट देने के लिए टेडी बियर लूटने वाले अनोखे लुटेरो की शिकायत पुलिस में की गई ।
पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी कि तभी मंगला चौक के पास मोटरसाइकिल में नशे की हालत में जाते कुछ संदिग्ध पकड़े गए।पूछताछ में पता चला इनमें टेडी बीयर लूटने वाला लच्छी लोहार भी शामिल है जो संजोग से पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिसके खिलाफ लूट और छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही की जा रही है।
