19 साल का लड़का नाबालिग किशोरी को ले भागा, पाली से पकड़ाया, बलात्कार के आरोप में गया जेल

प्यार मोहब्बत के नाम पर कभी बालिग तो कभी नाबालिग लड़कियों को भगाने वाले लड़कों को समझना होगा कि लड़की के एक बयान बदलते ही उनकी जिंदगी कैसे बदल जाएगी। उनका घर बदल जाएगा। उनका पता बदल जाएगा। उनका खाना बदल जाएगा, उनके वस्त्र बदल जाएंगे। उसकी जिंदगी बदल जाएगी, उसका भविष्य बदल जाएगा, लेकिन फिर भी ऐसा कोई दिन नहीं जब हारमोंस के प्रभाव से कोई ना कोई नौजवान ऐसा कदम उठा ही लेता है।

इस बार यह गलती रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोना सागर में रहने वाले 19 साल के सुमित कुमार यादव ने की है, जिसका गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था और उसने लड़की को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाए। खुद की उम्र शादी की नहीं ना लड़की की, लेकिन शादी के नाम पर दोनों ही घर से भाग गए। इधर लड़की के अचानक गायब हो जाने के बाद उसके परिजन परेशान हुए और रतनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि दोनों कोरबा जिले के पाली में छुपे हुए हैं। तुरंत पुलिस की एक टीम पाली गई, जहां सुमित कुमार यादव के पास से नाबालिग किशोरी बरामद हुई। पता चला कि वह उसे जबरदस्ती भगा कर ले गया था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए थे, फलस्वरूप 19 साल के सुमित यादव के खिलाफ पुलिस ने अपहरण बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि उसके सर से अब प्यार का भूत पुरी तरह से उतर गया होगा।

गांव के नौजवानों अगर यह खबर पढ़ रहे हो तो इतना जान लो कि अगर सच में प्यार भी करते हो तो लड़की की शादी की उम्र 18 साल और लड़के की 21 साल है। इससे पहले अगर भागे तो फिर लड़के के भाग्य में जेल और लड़की के भाग्य में बदनामी के सिवा कुछ नहीं आने वाला। इसलिए अगर प्यार है तो बालिग होने का इंतजार करो नहीं तो फिर पूरी जिंदगी ऐसे ही तबाह हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!