

गाड़ी का सौदा कर उसे किसी और को बेच दिए जाने से नाराज युवकों ने गाड़ी मालिक की पिटाई कर दी। जूना बिलासपुर निवासी नितेश गुप्ता ने अपनी वर्ना गाड़ी बेचने के लिए एडवांस में रकम ली थी, लेकिन गाड़ी को किसी और को बेच दिया था, जिससे नाराज अमन दास मानिकपुरी ने अपने साथी मो इरशाद और विनोद कश्यप के साथ मिलकर नितेश गुप्ता को शिव टॉकीज आनंद होटल के पास बुलाया और फिर एक राय होकर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में घायल ने तार बाहर थाने में शिकायत दर्ज की थी। घायल का मुलाहिजा करने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फैज नगर तालापारा निवासी मोहम्मद इरशाद, शिव टॉकीज चौक निवासी अमन दास मानिकपुरी और टिकरापारा निवासी विनोद कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

