देश एवं प्रदेश की खुशहाली,सुख शांति,समृद्धि के लिए किए जा रहे 153 दिवसीय श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी पीताम्बरा यज्ञ, दी जाएगी 36 लाख आहुतियाँ

श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में गुप्त नवरात्रि के नौवें दिन एवं पीताम्बरा यज्ञ के दसवें दिन माँ बगलामुखी देवी का पूजन मातंगी एवं कमला देवी के रूप में किया गया,एवं कमला देवी(लक्ष्मी) के रूप में कुंवारी कन्याओं का पूजन,भोजन प्रातः10 बजे किया गया।पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी को प्रसन्न करने हेतु श्री पीताम्बरा यज्ञ 18 जून 2023 से प्रारंभ होकर 27 नवंबर 2023 तक 153 दिन निरंतर चलता रहेगा,इस दौरान 36 लाख आहुतियाँ दी जाएगी। पीताम्बरा यज्ञ प्रतिदिन रात्रिकालीन 8:30 बजे से प्रारंभ होकर 1:00 बजे तक चलेगा। पीताम्बरा यज्ञ विश्व कल्याणार्थ,देश एवं प्रदेश की शांति,खुशहाली,समृद्धि के लिए किया जा रहा है।

श्रावण मास में श्रावणकालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक नमक चमक विधि से
4 जुलाई से नित्य प्रतिदिन 2 माह पर्यंत 9:00 से 12:00 बजे तक किया जाएगा।

कन्या पूजन के अवसर पर बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव ,श्री हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता हाई कोर्ट, श्रीमती पुष्पा तिवारी पार्षद, श्री भारतभूषण पाण्डेय,पं.मधुसूदन पाण्डेय,पं.संजय पाण्डेय,पं.राम प्रसाद द्विवेदी,पं.सागर पाण्डेय, पं.नीतीश पाण्डेय, पं.वैभव शर्मा,पं.निखिल दुबे,अंकिता पाण्डेय,अपराजिता पाण्डेय,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय, केसरी नंदन पाण्डेय,गौरी पाण्डेय,अमिता-दीपेश पाण्डेय, श्री नवल कसेर सपत्नीक, श्रीमती रामी अग्रवाल, श्रीमती अदिति अग्रवाल आदि उपस्थित थे। भवदीय पं. मधुसूदन पाण्डेय 'व्यवस्थापक' "श्री पीताम्बरा पीठ" सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ मो. नं.- 7354678899

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!