

साइबर ठगी के हर दिन नए अंदाज सामने आने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी, बैंक डिटेल आदी नहीं शेयर करना है, लेकिन अब तो एक अनजान कॉल से ही लोगों की जमा पूंजी लूट रही है। ऐसा ही एक मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा से सामने आया है, जहां रहने वाले धनंजय देवांगन को 27 मार्च को एक अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसके बाद ही उनके इंडियन बैंक के अकाउंट से पेटीएम के माध्यम से 2 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसकी जानकारी होने पर धनंजय देवांगन ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है, हालांकि ऐसे मामलों में पैसों की रिकवरी आसान नहीं होती लेकिन अचरज वाली बात यह है कि केवल कॉल से भी अब बैंक खाते से ठगी हो सकती है। ऐसे में लोग अब किसी भी अनजान कॉल को उठाने से भी परहेज करने लगे है।
