आगामी 2 जुलाई को रतनपुर में प्रान्त स्तरीय विशाल सनातनी सम्मेलन, भाग लेंगे देशभर के साधु संत और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, आयोजन की तैयारी को लेकर गज किला में हुई महत्वपूर्ण बैठक

रतनपुर में पिछले दिनों एक हिंदू ब्राह्मण महिला को विधर्मियो द्वारा झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने और उसके बाद सनातनियो की एकजुटता से महिला को न्याय मिलने के बाद रतनपुर में सनातनियों की गतिविधियां बढ़ी है। आगामी 2 जुलाई को धार्मिक नगरी रतनपुर में प्रांत स्तरीय सनातनी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रतनपुर के गज किला मैदान में आवश्यक बैठक की गई, जिसमें सनातनी हिंदू समुदाय के साधु संत और अन्य लोग शामिल हुए। 2 जुलाई को राज्य स्तरीय हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यहां विस्तृत चर्चा की गयी, इस सम्मेलन में देशभर से संत और विभिन्न सनातनी हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

जहां सनातन को मजबूत करने ,साथ ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु प्रयास पर भी विस्तृत चर्चा होगी । बैठक के दौरान कहा गया कि जिस तरह से रतनपुर में एक निरीह महिला को झूठे मामले में फंसाने के बाद सनातनियों ने अपना पराक्रम दिखाया है, उसे विस्तार देते हुए निरंतर ऐसे ही प्रयास की आवश्यकता है। बैठक में शामिल संगठन प्रमुखों ने कहा कि आगामी 2 जुलाई को होने वाले सनातनी सम्मेलन में हिंदू अपना भविष्य तय करने योजनाएं बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!