राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक गीतकार लेखक लक्ष्मण राजपूत ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर 10 वीं 12 वीं के सभी बच्चों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक गीतकार लेखक लक्ष्मण राजपूत जी ने छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर 10 वीं 12 वीं के सभी बच्चों को बधाई दी.. छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत बुंन्देला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक गीतकार लेखक लक्ष्मण राजपूत जी ने छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर 10 वीं 12 वीं के सभी बच्चों को बधाई दी. लक्ष्मण राजपूत जी ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रहा है हमारे बच्चे भाई बहन बहुत मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई में ध्यान दिए और रिजल्ट आपके सामने है हमारे सभी बच्चों ने कमाल किया है एक से बढ़कर एक चाहे बेटी हो या बेटा अच्छा नम्बर के साथ साथ प्रथम स्थान में आए है हमार छत्तीसगढ़ राज्य के साथ जिला गांव शहर का नाम रोशन किए हैं बच्चों ने बहुत ही खुशी की बात है माता पिता के लिए परिवार समाज के लिए गर्व की बात है जो अच्छा नम्बर के साथ टॉप किए हैं बच्चों ने कोई 87.3 /90.3 74.1 81.2 96.5 प्रतिशत पाए है छत्तीसगढ़ में जो बच्चों ने प्रयास किए हैं लेकिन हार कभी मत मानना आज नहीं तो कल सफलता आपको जरूर मिलेगा बच्चों प्रयास करने से ही संघर्ष करने से ही जीत होती है

असली हिरों वही है जो कभी हार नहीं मानते खुद पर विश्वास कर दुनिया एक दिन आपको सलाम करेगी सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है और खुब मेहनत करो और अपने माता पिता गुरू की सम्मान करो नाम कमाओ राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनहाज जी प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कुमार देशलहरे सर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक गीतकार लेखक लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बेमेतरा ग्राम पंचायत बुंन्देला स्पेशल धन्यवाद – ((Singer Lucky Rajput Star C.G.))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!