बिलासपुर। मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णामूर्ति बांधी ने रविवार को मस्तूरी विधानसभा के ग्राम लोहर्सी के बूथ क्रमांक 306 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण सुना। डॉ. बांधी ने कहा कि 03 अक्टूबर, 2014 से अनवरत रूप से प्रसारित हो रहे मन की बात कार्यक्रम का 100 वें संस्करण ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।
विधायक बांधी ने प्रधानमंत्री के वचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है। समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति के समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं। बांधी कहा कि पीएम की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।
मन की बात कार्यक्रम ने देशवासियों को जोड़कर एक नई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य है। मन की बात कार्यक्रम ने सरकारी योजनाओं में सामूहिक जनसहभागिता को जोड़कर सफल बनाया है। वहीँ संघर्षरत युवाओं के अधूरे सपने को साकार करने का कार्य किया है।


उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री होने के दौरान वह लोग और आम जनता के बीच रहकर कार्य करते थे। मगर 2014 में देश की कमान मिलने के बाद उनका संपर्क आम लोगों से कट गया। जिससे उन्हें बेहद ही खालीपन महसूस होता था। मगर मन की बात कार्यक्रम ने इस खालीपन की चुनौती से निकलने का समाधान दिया। उन्होंने मन की बात को आस्था, पूजा और व्रत बताया। कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। जिसमें देश के दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक कार्य कर रहे लोगों को दुनिया के सामने लाने का अवसर मिला है। साथ ही लोगों ने कार्यक्रम के माध्यम से अपनी अनूठी पहचान बनाई है।

ग्राम लोहर्सी में किया साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उपरांत मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने ग्राम लोहारसी में साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया इस दौरान बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!