आई लव यू कहने पर युवक ने ले ली प्रेमिका की जान

कोरबा में एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका की सिर्फ इसलिए जान ले ली क्योंकि उसने उसे आई लव यू कहा था। लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वह आज के मॉडर्न पैमाने पर शायद खूबसूरत नहीं थी या फिर उसने एक पत्थर दिल इंसान से दिल लगाने का अपराध किया था। हैरान कर देने वाला यह मामला कोरबा से सामने आया है।

दीपका के नागिन झोरखी गांव में रहने वाली 23 वर्षीय रानू साहू की दोस्ती बांधा खार के रहने वाले 26 वर्षीय राहुल योगी से थी । राहुल पेशे से ट्रक ड्राइवर था। रानू साहू राहुल से मन ही मन प्यार करती थी और अक्सर वह अपने प्रेम का इजहार भी करती। इसके लिए वह राहुल को फोन लगाया करती थी। पर राहुल जोगी , रानू साहू से प्यार नहीं करता था क्योंकि रानू साहू खास खूबसूरत नहीं थी। आमतौर पर लड़के तो किसी लड़की द्वारा आई लव यू कहने पर खुश ही होते हैं लेकिन रानू साहू ने जब राहुल से आई लव यू कहा तो वह अपना आपा खो बैठा।

16 जनवरी की शाम जब रानू साहू घर पर अकेली थी । उसके माता-पिता कम से बाहर गए हुए थे। उस दौरान राहुल जोगी उसके घर पहुंचा और उसने चापड़ से हमला कर उसकी जान ले ली। शाम 7:00 बजे जब लड़की के माता-पिता घर लौटे तो देखा कि उनकी बेटी की रक्त रंजित लाश घर पर पड़ी है और गले पर गहरे घाव के निशान है।

जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और डॉग स्क्वॉड के साथ फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाना शुरू किया। मोबाइल से जानकारी मिली कि रानू की बातचीत राहुल योगी सी होती थी। पुलिस राहुल योगी को पकड़ने पहुंची तो पता चला कि एक लड़की की जान लेने के बाद राहुल जोगी बड़े आराम से अपने ट्रक के पास सो रहा था। पूछताछ में पता चला कि 16 जनवरी को राहुल ने रानू साहू को फोन किया था। इस दौरान रानू साहू ने उसे आई लव यू बोला जिससे राहुल योगी आपका पापा खो बैठा और सीधे धारदार हथियार लेकर रानू साहू के घर पहुंच गया, जहां मौका मिलते ही उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद राहुल दीपका- हरदी बाजार रोड पर खड़ी अपनी ट्रक के पास पहुंचा और वहीं आराम से सो गया। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि रानू राहुल से एक तरफा प्यार करती थी और राहुल के कई बार मना करने पर भी वह उसे लगातार फोन करती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था। इस सनसनी खेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने लोगों को हैरान में डाल दिया है कि आखिर किसी लड़की द्वारा सिर्फ आई लव यू कहने पर कैसे कोई उसकी जान ले सकता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!