यूनुस मेमन
निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोटा पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपने घर में भारी मात्रा में गांजा स्टोर कर रखा था। सूचना के बाद पुलिस ने देवरिया पारा श्मशान घाट के पास कान्हा गिरी गोस्वामी के घर पर दबिश दी। घर में दो पुरुष मिले, जिन्होंने अपना नाम कान्हा गिरी गोस्वामी और गजानन गिरी गोस्वामी बताया। तलाशी में टिन की पेटी के अंदर प्लास्टिक की बोरी में रखे 12 पैकेट गांजा मिला। वजन करने पर जो 12 किलोग्राम निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इधर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत चार आरोपियों से अवैध शराब जप्त किया है। अलग-अलग लोगों से कुल 59 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया, जिसकी कीमत ₹11800 है ।शराब बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहे उपकरण और गैस सिलेंडर को भी पुलिस ने जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने राजकिशोर नगर निवासी हीरा सिंह, इमली भाटापारा निवासी सैयद समीर, चिंगराजपारा कदम चौक निवासी राजा वर्मा और सुरेश वर्मा को गिरफ्तार किया है।
निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मंदिर चौक के पास ओम नगर से आरोपी कस्तूरबा नगर निवासी लक्ष्मीनारायण चंद्राकर के पास से 250 नग नाइट्रा टेबलेट बरामद किया।
सकरी पुलिस ने भी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹1500 है इस मामले में रामनगर सकरी निवासी राजेंद्र साहू को गिरफ्तार किया गया है।
सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा बजरंग चौक निवासी मनीष रजक के पास से 30 पाव देसी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत ₹2400 है आरोपी के पास से किम्स अस्पताल के सामने से यह शराब जप्त किया गया।
सिविल लाइन पुलिस ने ही बजरंग चौक तालापारा में तलवार लहरा कर लोगों को डराने के आरोप में हसन खान को गिरफ्तार किया है।
इधर थाना सरकंडा ने रविवार को स्मृति वन गेट नंबर 2 के सामने निजात अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।