

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सुबह अपने परिजनों के साथ पूजा अर्चना कर शहर, प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उनके राजेंद्र नगर स्थित बंगले पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया । राजनीतिक, सामाजिक और अन्य सभी क्षेत्र के लोग अपने प्रिय विधायक को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई देने पहुंचे । लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की ।
1998 से लेकर अब तक करीब 27 सालों के कार्यकाल में उन्होंने बिलासपुर शहर का अभूतपूर्व विकास किया है, इसीलिए वे विकास पुरुष कहे जाते हैं । यही कारण है कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। बिलासपुर ही नहीं , प्रदेश के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती है। ऐसे प्रिय नेता के जन्मदिन पर उनके समर्थको ने केके काटकर खुशी मनाई।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु सिंह कछवाहा ने भी अपनी टीम के साथ पहुंचकर विधायक अमर अग्रवाल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और भारतीय संस्कृति और संस्कार के अनुरूप उन्हें भगवत गीता और भगवा ध्वज भेंट किया। सुबह से लेकर शाम तक विधायक अमर अग्रवाल के बंगले पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ देखी गई।
