बिलासपुर में आयोजित श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव के अंतिम दिन देवी को परंपरा अनुसार महाकुंभम का महा भोग अर्पित किया गया। 10 दिवसीय पूजा अर्चना में प्रतिदिन देवी को अलग-अलग प्रकार का भोग अर्पित किया जाता है। भक्तों का मानना है कि इससे देवी पूरी तरह संतुष्ट नहीं होती , इसलिए देवी की संतुष्टि के लिए अंतिम दिवस देवी को महा भोग अर्पित किया जाता है । इसके लिए यजमान के घर देवी के लिए विशेष रूप से नियुक्त रसोइए द्वारा विशाल आकार के 21 प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। इस वर्ष यजमान पार्षद एस साईं भास्कर और श्रीमती एस जयलक्ष्मी के निवास पर महाकुंभम के लिए विशाल आकार के इडली, दोसा, बड़ा चंद्रकांतालू, बुरलू, चना, मिष्ठान आदि 21 प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए।
रविवार को पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे,डफली, ताशा आतिशबाजी और काली नृत्य के साथ निकली शोभायात्रा में पकवानों की थालिया सर पर रखकर महिलाएं इस शोभायात्रा में शामिल हुयी। कंस्ट्रक्शन कॉलोनी से निकलकर यह शोभायात्रा पूजा पंडाल पहुंची, जहां देवी के समक्ष आसन सजाकर उसमें 2 क्विंटल चावल, 21 प्रकार के पकवान, कई तरह की सब्जियों का महा भोग अर्पित किया गया। पुजारी पार्थसारथी ने भोग प्रसाद की ढेरी पर जगह-जगह कपूर प्रज्वलित कर विशेष अनुष्ठान के साथ देवी की पूजा अर्चना की। पूजा और महा आरती के पश्चात यही प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।


आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव ने बताया कि श्री श्री सोलापुरी माता पूजा महोत्सव के अंतिम दिन परंपरा अनुसार महाभोज का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन समिति की ओर से करीब ढाई हजार भक्तों को प्रसाद भंडारा प्रदान करते हुए भोजन कराया गया, जिसमें भिक्षुक भोज भी सम्मिलित था। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के 10 दिनों में सोलापुरी माता की कृपा प्रत्यक्ष नजर आई। अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन नगर में सोलापुरी माता के स्थापित होने के चलते वातावरण में अद्भुत शीतलता नजर आयी। रविवार को भी बारिश होने से मौसम खुशगवार रहा। रामाराव ने दावा किया कि देवी की विदाई के बाद अब मई के महीने में स्वाभाविक गर्मी का अनुभव लोग करेंगे । उन्होंने आयोजन के सफल संचालन के लिए रेल प्रशासन, पुलिस प्रशासन , नगर निगम, आंध्र समाज स्कूल कमेटी, श्री सत्य साईं सेवा समिति, कोदंड राम वेंकटेश्वर टेंपल कमिटी , रामनवमी कमिटी, कासिमकोटा सेवा समिति, सृष्टि करणम समाज, नेपाली समाज ,बंगाली समाज, उत्कल समाज, हिंदुस्तानी सेवा समिति, डोमार समाज, विभिन्न दुर्गा उत्सव समिति, सोलापुरी माता पूजा समिति के सदस्य और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

अतिथि ने निकाला लकी ड्रा

शनिवार को मां काली स्वरूप की स्थापना की गई। इस अवसर पर बिल्हा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, महापौर रामशरण यादव और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी अतिथि के रूप में पहुंचे थे, जिन्होंने देवी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिलासपुर में सोलापुरी माता के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। 23 वर्ष पहले इसी समिति ने बिलासपुर में सोलापुरी माता की पूजा अर्चना शुरू की और आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में बिलासपुर की पहचान इस आयोजन के चलते हैं । उन्होंने इस बड़े आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव की सराहना भी की और कहा कि हर वर्ष उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त होता है , जिससे उन्हें देवी का आशीर्वाद मिलता है। इस अवसर पर धरमलाल कौशिक और भूपेंद्र सवन्नी ने लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं को उपहार प्रदान की ।

यह रहे विजेता

मुख्य अतिथि धरम लाल कौशिक, भूपेंद्र स्वन्नी, राम शरण यादव (महापौर), श्री वी रामा राव(पूर्व पार्षद/ विधान सभा प्रभारी कोरबा) एवम एस साई भास्कर (पार्षद) के द्वारा लकी ड्रॉ निकाला गया।

बच्चो के ग्रुप मे मयंक जानूकर, अंशु चौहान, सिद्धि अरोड़ा को भेट स्वरूप स्टेशनरी आइटम दिया गया।

महिलाओं में विजेता श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती कीर्ति मिश्रा,
श्रीमती ज्योति को चांदी के सिक्के भेट स्वरूप दी गई। जहा श्रीमती रजनी, श्रीमती जी शैलेश्वरी ओर श्रीमती ममता सिंह को साड़ी प्रदान की गई।
महिलाओं को साड़ी एवम चांदी का सिक्के की विजेता श्रीमती माला पांडे, श्रीमती के सुजाता, श्रीमती बी पार्वती तथा सोने के फोटो फ्रेम की विजेता श्रीमती एल शिवांगी को आशीर्वाद स्वरूप दी गई।

महाकुंभम में उपस्थित मुख्य अतिथि

अजय यादव (पार्षद), कमलेश कश्यप, समिति के अध्यक्ष श्री वी रामा राव एवम सचिव एस साई भास्कर द्वारा लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमे बच्चो के विजेता सव्या, नंदिनी एवम वंशिका।
महिलाओं के विजेता श्रीमती उषा रानी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती एन सुधा रानी, श्रीमती सोनाली दास, श्रीमती राजेश्वरी राव, श्रीमती ए परमेश्वरी राव, श्रीमती पुष्पा एवम श्रीमती कल्याणी को भेट स्वरुप साड़ी प्रदान की गई।

अगले वर्ष 2024 में होने वाले राटा पूजा के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया, जिसमे प्रथम नाम टी वेंकट राव तथा दूसरा वी मधुसूदन राव।
कुंभम के लकी ड्रॉ में प्रथम नाम एस श्रीनिवास तथा दूसरा वी मधुसूदन राव।

इस अवसर पर भोग बनाने वाले ब्रूस ली (भास्कर राव) एवम पुजारी पार्थसारथी को श्रीफल, साल एवम 5000/- नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!