
यूनुस मेमन

कोटा क्षेत्र के ग्राम टांडा में कुर्मी समाज की सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें ग्राम धवईहा, बेलपान और आसपास के अन्य गांव से समाज के लोग पहुंचे थे। बैठक के बाद लौटने के दौरान धवईहा के हरिशंकर कश्यप और उसके कुछ साथी गाली बकते हुए जा रहे। थे गाली सुनकर दीपक कौशिक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद गाली बकने वालों ने उसका कॉलर पकड़ लिया और आपस में झूमा झपटी होने लगी। इन्हें आपस में लड़ता देख कर अमृत कुमार श्रीवास, अमित कुमार श्रीवास ने बीच-बचाव का प्रयास किया। जिससे मामला बिगड़ गया और आरोपियों ने धारदार हथियार से अमृत कुमार श्रीवास और अमित कुमार श्रीवास पर हमला कर दिया। इस मारपीट में अमृत और अमित के पसली, पीठ हाथ और उंगली में गंभीर चोट लगी। इतना ही नहीं आरोपियों ने अमृत कुमार श्रीवास के मोटरसाइकिल को भी पैरा डालकर आग लगा दी। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में की गई। कोटा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी मनोज कुमार और हरि शंकर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
