

बिलासपुर, तोरवा।
थाना तोरवा पुलिस ने इलाके में अशांति फैलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो लोहे का चाकू दिखाकर आमजन को भयभीत कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्टीलनुमा लोहे का चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: बलराज उर्फ गोलू ध्रुव
पिता: इंद्राज ध्रुव
उम्र: 30 वर्ष
पता: वालिया गली, पेंडलवार अस्पताल के पीछे, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इसी दौरान, 11 मार्च 2025 को थाना तोरवा को सूचना मिली कि वालिया गली, पेंडलवार अस्पताल के पीछे एक व्यक्ति चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी बलराज ध्रुव उर्फ गोलू को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्टीलनुमा लोहे का चाकू बरामद किया और आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
