आईफोन के लालच में भतीजी ने रची थी 51 लाख की चोरी, जशपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार


जशपुर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि चोरी की मास्टरमाइंड घर की ही भतीजी निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर से करीब 51 लाख रुपये से अधिक की नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी किए थे।
पुलिस के अनुसार चोरी की शुरुआत आईफोन खरीदने के लालच से हुई, जो बाद में बड़े अपराध में तब्दील हो गई। आरोपियों ने चोरी की रकम से महंगी कार खरीदी, पार्टियां कीं और ऐशो-आराम में पैसे उड़ाए।
15 लाख नगद और सोने के जेवर थे चोरी
मामले की शुरुआत 6 दिसंबर 2025 को हुई, जब प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पुराने घर केराडीह, रैनीडांड में रखे सूटकेस से लगभग 15 लाख रुपये नगद, सोने के सिक्के और जेवर चोरी हो गए हैं। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने ही अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया कि मिनल ने पहले छोटे-छोटे हिस्सों में पैसे निकाले और खर्च किए, फिर लालच बढ़ने पर पूरे सूटकेस को ही चोरी कर लिया।
रांची से पकड़े गए बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना पर पता चला कि मिनल निकुंज और उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान रांची (झारखंड) के एक होटल में रुके हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दोनों को रांची से हिरासत में लेकर जशपुर लाया और विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इसके बाद पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य आरोपियों—अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को अलग-अलग तिथियों में गिरफ्तार किया।
चोरी की रकम से खरीदी 25 लाख की कार, की महंगी पार्टियां
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार खरीदी थी। इसके अलावा रायपुर और अन्य जगहों पर विला बुक कर पार्टियां की गईं और लाखों रुपये खर्च किए गए। सोने की बिस्किट बेचने के लिए आरोपी उड़ीसा के राउरकेला भी गए थे।
51 लाख से अधिक का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अब तक 86,300 रुपये नगद, एक हरियर कार, 100 ग्राम, 50 ग्राम और 20 ग्राम की सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जप्त माल की वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है।
अन्य आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले के खुलासे और बरामदगी में साइबर सेल और थाना नारायणपुर पुलिस की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!