बांग्ला नववर्ष पोहिला बोइशाख पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के आयोजन में दिखी समृद्ध बांग्ला संस्कृति की झलक, मुख्य अतिथि अमर ने कहा- सभी क्षेत्रों में बंग समाज का योगदान अविस्मरणीय

अपनी समृद्ध, सांस्कृतिक धरोहरों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध बंगाली समाज ने शनिवार को अपना नववर्ष पहला वैशाख उल्लास- उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा छठ घाट रोड स्थित बांग्ला भवन में बांग्ला नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। इस बेहद सफल कार्यक्रम में आयोजन स्थल पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। खचाखच भरे आयोजन स्थल में यहां समाज के ही प्रतिभागियों द्वारा बांग्ला संस्कृति से ओतप्रोत गीत, संगीत, नृत्य कविता आदि की प्रस्तुति दी गई।

समृद्ध बंगाली संस्कृति की मुख्य अतिथि ने की जमकर तारीफ

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पार्षद मोती गंगवानी, रोशन सिंह

विशिष्ट अतिथि… बीसी गोल दार , ए के गांगुली, नमिता घोष, गोपाल चंद्र मुखर्जी, रीता बिस्वास,प्रदीप रॉय आदि शामिल हुए। उपस्थित बंगाली समाज को संबोधित करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि देश के सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक ,साहित्यिक समेत सभी क्षेत्रों में बंगाली समाज का योगदान अतुलनीय है। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की रचना भी रविंद्र नाथ ठाकुर और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने की है। समाज के विवेकानंद हो या फिर सुभाष चंद्र बोस, सभी का योगदान अविस्मरणीय है ।अमर अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हम आजादी की सांस ले रहे हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान सुभाष चंद्र बोस का ही है। बांग्ला साहित्य हो, संस्कृति, खानपान या फिर कोई और क्षेत्र, वह विश्व प्रसिद्ध है ।मुख्य अतिथि ने प्रस्तुत कार्यक्रम की भी मुक्त कंठ से सराहना की।

समाज गौरव अवार्ड से ये हुए सम्मानित


इस अवसर पर समाज के उन विभूतियों का भी सम्मान किया गया , जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित किया है। बंग समाज गौरव से सम्मानित होने वालों में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रवीर भट्टाचार्य , समाज सेवा के क्षेत्र से रिंकू मित्रा , शुभाशीष बसाक, सुमित चक्रवर्ती, आशा दत्ता, पार्थो चक्रवर्ती, सोमा लाहिरी और क्रिकेटर परिवेश धर का नाम शामिल है।
यहां एक के बाद एक प्रस्तुत कार्यक्रमों ने समा बांध दिया । तोरवा स्थित बांग्ला भवन के मंच पर इस शाम मानो पूरा बंगाल उतर आया। करीब 123 प्रतिभागियों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इनकी प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में प्रियांशु चक्रवर्ती ने एशो हे बोइशाख पर रंग जमाया। रविंद्र संगीत, पोल्ली गीत, सुगम संगीत, लोकगीत, फिल्म संगीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों में रुना दास,प्रकृत गोलदार, अर्णव मित्रा, राखी गुहा, उमा श्यामजीत, मोनिका, निहार रंजन मल्लिक, सोमा लहेरी मल्लिक, ओचिन्तो कुमार घोष, सरस्वती नाथ, अनीता ,प्रमिला गुप्ता, पूर्ति धर ,प्रोनीता चक्रवर्ती, डॉक्टर एस के मजूमदार ,कल्पना डे, प्रोनोति बारीक, अरुंधति मुखर्जी, संगीता, सुनीता विश्वास , भाग्यलक्ष्मी, मनीषा सुपर्णा मंडल , सुष्मिता बारूई, अंतिक्षा बारुई देवस्मिता सुप्रिया दिपाशा मानसी, सुदुपा दास, निमिता भट्टाचार्य रेनिशा मंडल दीप्ति चक्रवर्ती आदि शामिल रहे।

देर रात तक प्रस्तुतियों पर दर्शकों की वाहवाही मिलती रही। कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ। नव वर्ष पहला बैशाख पर बिलासपुर में रहने वाले प्रवासी बंगालियों में भी वैसा ही उत्साह और उमंग नजर आया जैसा बंगाल में दिखता है। अपनी मातृभूमि से दूर छत्तीसगढ़ में रहने वाले बंगालियों में भी अपनी संस्कृति, संगीत परंपरा को लेकर गहरा आकर्षण है, यह बात एक बार फिर सिद्ध हुई। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का कार्यक्रम अपनी धरोहरों को सहेजने उन्हें समृद्ध करने और समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर एन नाथ, प्रदेश महासचिव पल्लव धर, पार्थो चक्रवर्ती, ए के गांगुली शुभेंदु धर, सुमित बनर्जी, रंजीत घोष, अनूप विश्वास, शंभू नाथ दास, नारायण चंद्र डे, कल्पना डे, चुमकी चटर्जी ,मिठू मजूमदार श्यामली डे , पूर्ति धर ,प्रदेश सह सचिव रंजीत बोस, डॉक्टर एस के मजूमदार, सुमित चक्रवर्ती, अभिजीत दत्ता, पिंटू भट्टाचार्य पापिया भट्टाचार्य , सुब्रतो मोइत्रा, रीता मोइत्रा प्रशांत बनर्जी जया बनर्जी तापस कुमार सरकार कविता सरकार रीना सेनगुप्ता, दीपानीता सेनगुप्ता अनिल कुमार कमलेश कीर्ति कुमार राव सीपी जाधव, अमित पाल रागिनी पाल सुनील कुमार एकता कुमारी रविकांत , शुभंकर राय अनामिका राय ,सुभांगी,सुमोना,दीपाली मित्रा,अमिताभ मित्रा ,प्रतिभा मित्रा, अर्णव ,अर्पिता ,नवकुमार सरकार ,अनिमेष सरकार ,प्रतिमा सरकार ,संरचना डे , छवि राय, चेरी ,कीवी ,संजय बनर्जी ,नयना बनर्जी ,बांटी बनर्जी ,नयोमी, मोनू केसव ,वनश्री आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!