राधाकृष्ण मन्दिर,सरकण्डा में आज टीम मानवता परिवार द्वारा 51 कन्याओं को कन्याभोज करा कर माता का आशीर्वाद लिया गया ।
इस कार्यक्रम में टीम मानवता से अरुणिमा मिश्रा, प्रिंस वर्मा, अभिषेक ठाकुर,मनोज सोनी, अपूर्वा तिवारी, संस्कृति तिवारी,मीरा राजपूत, कुश तिवारी,पंकज मिश्रा, लक्ष्मी साहू,सुधीर सेवते,आरती सिंह एवम आसपास के रहवासियों का भरपूर सहयोग मिला।