प्रवीर भट्टाचार्य

जिस भांति हिंदू नव वर्ष पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया है, उसी उत्साह को प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर भी दोहराने की तैयारी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नामनवमी पर बिलासपुर सदर बाजार स्थित श्री वेंकटेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार श्री राम नवमी उत्सव पर श्री वेंकटेश मंदिर प्रांगण से दोपहर बाद 3:00 बजे गाजे-बाजे और जीवंत झांकी के साथ शोभायात्रा निकलेगी। इससे पहले सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक श्री वेंकटेश मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्रीराम के जन्म समय पर महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भक्तों को भोजन प्रसाद का परिवेषण किया जाएगा ।


दोपहर 3:00 बजे मंदिर से भगवान की मुख्य झांकी एवं अन्य झांकियां नगर भ्रमण के लिए निकलेगी, जिसमें श्री राम दरबार के अलावा हनुमान जी की भी झांकी शामिल होगी। यह शोभायात्रा श्री वेंकटेश मंदिर से निकलकर गोल बाजार, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड , अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, पुलिस लाइन होते हुए सिम्स चौक पहुंचेगी , जहां वेंकटेश मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया जाएगा। इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत की तैयारी की जा रही है। वहीं सर्व सनातनी समाज ने नगर के सभी वर्गों से इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। सभी से आग्रह किया गया है कि वे पारंपरिक भगवा वस्त्र पहन, हाथों में भगवा ध्वज लिए इस शोभायात्रा का हिस्सा बने । अगर ऐसा संभव ना हो तो रास्ते में शोभायात्रा के स्वागत सत्कार में सम्मिलित हो। सभी सनातनियो से रामनवमी के पुण्य अवसर पर संध्या घर में दीपक प्रज्वलित करने का भी आह्वान किया गया है। आशा की जा रही है कि हिंदू नव वर्ष की भांति श्री रामनवमी जुलूस में भी हजारों की संख्या में बिलासपुर के सनातनी सम्मिलित होंगे। श्री राम नवमी पर बिलासपुर के कई मंदिरों में विशेष आयोजन किया जा रहा है। श्री वेंकटेश मंदिर में सुबह से ही अनुष्ठानों का क्रम आरंभ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!