ब्राह्मण युवा आयाम बिलासपुर द्वारा श्री राम नवमी की पूर्व संध्या एवं महाअष्टमी के पावन अवसर पर महामाया चौक सरकंडा में 101 एवं सुभाष चौक सरकंडा दीप प्रज्जवलन कर श्री राम एवं महामाया माँ का जय घोष किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, विष्णु प्रसाद शुक्ला, रतिन्द्र उपाध्याय, कमलेश दुबे, आकाश तिवारी, आयुष दुबे, अमित शुक्ला, महिला विंग से रजनी शुक्ला, भाव्या शुक्ला, ओजल शुक्ला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे