

शहर के विभिन्न चौक चौराहों में यातायात के निम्नांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को एवं वाहन चलाने वाले यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलान न काटकर यातायात की पाठशाला पढ़ाकर यातायात के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है जिसमें तीन सवारी वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहन और ड्राइवर का सभी दस्तावेज अपडेट रखने, नो पार्किंग, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने, व गुड सेमिरिटन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है: -

जिसके अंतर्गत कुल 20 पाठ शालाओं का आयोजन किया गया

निरीक्षक मोहन भारद्वाज बजरंग कॉन्प्लेक्स,राजीव प्लाजा, गुरुनानक चौक, दयालबंद एम0जी0 मार्केट
निरीक्षक सुनील तिर्की ,शिव टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन ,यातायात थाना परिसर

Asi सतीश पांडे एनसीईआरटी कॉलेज एवं कार एजेंसी के कर्मचारियों को
asi चंद्रदेव बीसी उसलापुर, स्मार्ट सिटी रोड
si उमा शंकर पांडे ,नेहरू बाल उद्यान ,थाना यातायात परिषद
asi मनोज पांडे सर खमतराई बाजार
si एच एस ठाकुर पुराना बस स्टैंड
इंद्रदेव यादव बिलासा कन्या महाविद्यालय रोड
राम प्रताप यादव ,सीएमडी चौक, बृजेश स्कूल रोड आयोजित किया गया
नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत आज सिविललाइन पुलिस दिल्ली iasअकादमी पहुंची, जहाँ 800 बच्चो को एक साथ csp civilline n Ti civilline ने निजात के बारे में जानकारी दी.
Stress management के बारे में ips sandip patel ने विस्तार से चर्चा की.stress relief के लिए लोग नशा का उपयोग करते है, जो गलत है. उनको स्ट्रेस रिलीफ के लिए मैडिटेशन, योग,संगीत का साथ लेना चाहिए…
युवा आई पी एस को अपने बीच पाकर सभी छात्र छात्राओं का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा है.
यह कहते हुए Ias academy के डायरेक्टर श्री चतुर्वेदी ने भी निजात अभियान की सराहना की.
नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत आज सिविललाइन पुलिस दिल्ली iasअकादमी पहुंची, जहाँ 800 बच्चो को एक साथ csp civilline n Ti civilline ने निजात के बारे में जानकारी दी.
Stress management के बारे में ips sandip patel ने विस्तार से चर्चा की.stress relief के लिए लोग नशा का उपयोग करते है, जो गलत है. उनको स्ट्रेस रिलीफ के लिए मैडिटेशन, योग,संगीत का साथ लेना चाहिए…
युवा आई पी एस को अपने बीच पाकर सभी छात्र छात्राओं का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा है.
यह कहते हुए Ias academy के डायरेक्टर श्री चतुर्वेदी ने भी निजात अभियान की सराहना की.
