


शहर को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए बिलासपुर एसपी की पहल पर बिलासपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है, जिसके तहत लगातार बैठक लेकर आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को मुंगेली नाका क्षेत्र के व्यापारी और नागरिकों के साथ बैठक की। वैभव ट्रेडर्स के सामने मुंगेली नाका ग्राउंड में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के नागरिक, व्यापारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। यहां चर्चा के दौरान अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाने पर व्यापारियों ने सहमति दी। साथ ही बंद पड़े सीसीटीवी के सुधार की बात भी कही गई। लोगों ने निजात कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस होली पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना की। इस बैठक में पुलिस द्वारा आम लोगों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की अपील की गई।

