

अपने मौजूदा कार्यकाल की अंतिम होली बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने शानदार ढंग से मनाई। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से ही वे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे थे । अलग-अलग समितियों और संस्थानो के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कभी फूलों से होली खेली तो कभी वे फागुनी रंगों में रंगे नजर आए लेकिन खोली का असली रंग तो शुक्रवार को उनके विधायक कार्यालय में स्थित होली में नजर आई।

सभी से आत्मीय ढंग से मिलने वाले शैलेश पांडे के साथ फागुनी पर्व मनाने को मानो पूरा शहर उनके निवास पर उमड़ पड़ा। जिसमें राजनीतिक जगत के लोगों के अलावा, एल्डरमैन , पार्षद अधिकारी, पत्रकार, सरकारी कर्मचारी, उद्योगपति, व्यापारी यहां तक कि रेलवे के कुली, ऑटो चालक, होटल व्यवसायी और अलग-अलग कॉलोनियों में रहने वाले महिला पुरुष सब अपने विधायक के साथ होली खेलने पहुंचे। खास बात यह रही कि शैलेश पांडे के साथ होली खेलने पहुंचने वालों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।बिलासपुर के साथ यहां बिल्हा, बेलतारा, कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, रतनपुर के भी सभी जाति धर्म के लोग शामिल होने पहुंचे।

विधायक शैलेश पांडे ने भी अपनी पत्नी रितु पांडे के साथ सभी का दिल खोलकर स्वागत किया। यहां फाग की संगीत के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए। सभी चेहरे रंगों से पुते नजर आए, जिससे छोटे- बड़े, अमीर- गरीब,धर्म, जाति का भेदभाव मिट गया। दोपहर से लेकर शाम तक यहां सभी फागुनी मस्ती में सराबोर नजर आए। होली की मस्ती के साथ बिलासपुर विधायक ने यह भी दिखा दिया कि उनकी आम लोगों में कितनी गहरी पैठ है, इस तरह से होली के बहाने ही सही उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की है । इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची, जिन्होंने भी विधायक और उनकी पत्नी के साथ जमकर होली खेला। इसमें आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की मितानिन भी शामिल थी।

