


छत्तीसगढ़ के सभी संत समाज ने मिलकर १८ फ़रवरी से १९ मार्च तक चार प्रमुख स्थानों से संत पद यात्रा कर रहे है जिसे चार शक्ति पीठ का नाम दिया गया है ।ये सभी यात्रा हज़ारो किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर के बंजारी धाम में पहुँचेगी जहाँ पर संतों का विशाल धर्म सभा होगी
१ . माँ महामाया हिन्दु स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा जो रामनुजगंज से आरंभ हुआ जो रायपुर बंजारी धाम पहुँचेगी
२. माँ चंद्रहँसानी देवी सोगरा आश्रम जशपुर से आरंभ हुआ है जो रायपुर बंजारी धाम पहुँचेगी
३. माँ दंतेश्वरी यात्रा दंतेवाड़ा से आरंभ हुआ जो रायपुर बंजारी धाम पहुँचेगी
४. माँ बंबलेश्वरी देवी यात्रा पानाबरस मोहला से रायपुर बंजारी धाम पहुँचेगी

माँ महामाया देवी संत जागरूकता यात्रा पेंड्रा मार्ग से बिलासपुर ज़िला की सीमा में प्रवेश की जहां से आज बेलगहना,होते हुए कोटा पहूंची जहां जगह जगह स्वागत हुआ साथ ही कोटा मे धर्मसभा हुआ साथही संत गण समाजिक समरसता को बढाने हेतु समाज प्रमुखके साथसह भोज किये।इस यात्रा मे प्रमुख रूप से गोरखपुर आश्रम के प्रमुख स्वामी परमात्मा नंद जी,स्वामी रामानंद जी महाराज, महंत तारकेश्वर पुरी जी,स्वामी विघ्नानंद जी महाराज सहित अनेको साधु-संत व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे जी विश्व हिन्दु परिषद के जीवन मिश्रा , हर्ष छाबरिया, राजीव शर्मा, रुपेश शुक्ला कन्हैया,गोविन्द यादव, जीएन निषाद, प्रभात पांडेय, रूद्र अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे समाज के लोग शामिल रहे । यह यात्रा अगली सुबह 11मार्च कोटा मार्ग से रतनपुर पहंचेगी होते उसके अगले दिन दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को रतनपुर से होते हुए रानीगांव, भरारी, सेमरताल, के बाद दोपहर विश्राम सेंदरी मे होना है इसके पश्चात यात्रा बिलासपुर नगर के लिए प्रस्थान करेगी जो महामाया चौक सरकंडा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानो से होकर लाल बहादुर स्कूल मे बड़ी धर्म सभा होना है,यह जानकारी विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता व कार्य अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि
साधु संतों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भजन कीर्तन करते हुए संत यात्रा में शामिल हो रहे है और संतों की पूजा स्वागत कर रही है ग्रामीण जन उनके लिए स्वयं भोजन बना रहे है और प्रेम पूर्वक भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे
संतों की यह यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की सभी हिन्दु जन एक है कहीभेदभाव और उच्च नीच की जगह नहीं है
मुख्यमर्गों से संत यात्रा में उप यात्रा भी आ रही जो आसपास के साधु संतों के द्वारा की जा रही है
बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान १२ मार्च को धर्म सभा होगी जिसके लिये सभी तैयारी पूरी की जा रही है इस धर्म सभा में सभी धर्मों के धर्म प्रमुख उपस्थित होंगे
