

यूनुस मेमन

आदतन अपराधी को थाने में घुसकर हंगामा मचाने के बाद भी नजरअंदाज करना थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। रतनपुर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश विकास रावत एक बार फिर मारपीट कर थाने पहुंचा। उसने बताया कि किसी ने उस पर ब्लेड से वार कर दिया है । खुद अपराधी प्रवृत्ति का विकास रावत थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही हंगामा मचाते हुए गंदी-गंदी गाली देने लगा। उसने अपनी पहुंच का धौंस देकर टी को सस्पेंड कर देने की धमकी दी। हैरानी की बात है कि एक बदमाश थाने में हंगामा मचाता रहा और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। मगर किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो घूमते घूमते एसपी रजनेश सिंह तक पहुंच गया, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी रजनीश सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। लाइन अटैच होने वाले कर्मचारियों में प्रधान आरक्षक नंदकुमार यादव , आरक्षक अजय भारद्वाज, घनश्याम राठौर, दुर्गेश प्रजापति और राकेश आनंद भी शामिल है।

रतनपुर के गुंडा बदमाश सूची में शामिल विक्की उर्फ विकास रावत वीडियो में दावा कर रहा है कि कुछ लोगों ने शराब भट्टी के पास उसके साथ मारपीट की और ब्लेड मार दिया। उसने बताया कि उसके कंधे में चोट आई है, हाथ से खून बह रहा है। रतनपुर पुलिस ने जांच के बाद अपराध दर्ज करने की बात कही तो विक्की रावत उखड़ गया और वह तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा। इसके बाद उसने गंदी-गंदी गाली देनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद थाने के कई कर्मचारियों पर गाज गिरी है।
