

नक्सलियों ने उसेली के मुर्गा बाजार में आए आर्मी जवान की गोली मारकर की हत्या,,,आर्मी जवान कुछ दिन पहले छुट्टी में आया था घर,, जवान का नाम मोतीराम आँचला बड़े तेवड़ा निवासी होना बताया जा रहा,,, नक्सलियों ने जवान को पहले सिर में गोली मारी फिर सिर में चाकू मारकर हत्या कर दी,, प्रत्यदर्शी लोगों का कहना है कि लगभग शाम 6 बजे तीन चार नक्सली मुर्गा बजार पहुंचे और जवान को गोली मार दी पूरा मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है

