

श्री सुमंत जी महाराज की जयंती पर युवा सूत सारथी समाज द्वारा 26 फरवरी को लाल बहादुर शास्त्री मैदान से निकाला जाएगा भव्य शोभा यात्रा जिसमे समाज के युवा वरिष्ट करन सारथी के द्वारा समाज के बड़े बुजुर्ग युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या मैं महिलाओं को समिलित होने का आग्रह क्या साथ ही समस्त हिन्दू समाज के लोगो से भी बड़ी से बड़ी सख्या में शोभा यात्रा में सम्मिलित होके शोभा यात्रा का मान बढ़ाने की भी अपील की गई है। शोभा यात्रा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से दोपहर 12 बजे निकाला जाएगा और गोल बाजार के मार्ग से होते हुए सदर बाजार से सिम्स चौक से देवकी नंदन चौक से नेहरू चौक से सारथी समाज भवन कस्तूरबा नगर में समापन होगा ।
