राजधानी रायपुर की गुढ़ियारी थाना के निकट एक युवती पर जानलेवा हमला और एक नाबालिग लड़की को सरेआम सड़क पर घसीटना इन सभी घटनाओं से छत्तीसगढ़ महतारी और उनकी बेटियां आहत है प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यस्त हैं और अपराधी अपराध करने में मस्त हैं। प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है और राजधानी रायपुर अपराधपुर बन गया है। प्रदेश की हालात को सुधारने के बजाय, प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाए प्रदेश की सरकार कांग्रेस के होने वाले महाधिवेशन में पूरी पुलिस प्रशासन को लगा दिया है और प्रदेश को अपराधियों के अपराध करने के लिए छोड़ दिया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संभाली नहीं जा रही है
छत्तीसगढ़ की प्रभारी क्योंकि एक महिला है सुश्री शैलजा कुमारी से मांग करते हैं कि महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों की सुरक्षा का जायजा ले कि छत्तीसगढ़ की महतारी बेटियों के साथ जो अन्याय और अपराध हो रहे हैं शासन से सुरक्षा प्रदान करें। इस विषय को लेकर जिला कांकेर महिला मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष उमा शर्मा की नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें उपस्थित जिला महामंत्री रुखमणी उईके जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी महावीर राम बाई गोटा जय श्री सिन्हा निर्मला नेताम अगशिया ठाकुर संतो बाई दुगगा एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।