सेजेस पीएम श्री कन्या विद्यालय सरकंडा में समर्थ भारत पर्व का आयोजन


विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर के द्वारा 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक समर्थ भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत भारत माता की आरती पुष्पांजलि विवेकानंद जी की आरती पुष्पांजलि इत्यादि करके भारत मां के प्रति समर्पण को व्यक्त किया जाता है। संयोजिका डाॅ सुषमा पंड्या जी ने बताया कि समर्थ भारत पर्व के तहत विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं किशोरों को विवेकानंद के बारे में एवं उनके विचारों से अवगत कराकर मनुष्य निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करना है। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से 1)मैं विवेकानंद हूं गेट अप में विवेकानंद की विवेक वाणी 2)विवेकानंद जी की लघु कथाएं3) विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित निबंध एवं 4)विवेकानंद जी के सपनों का भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय आयदे जी ने विवेकानंद जी के ऊपर महत्वपूर्ण बातें बता कर बच्चों को प्रेरित किया। सुमित् दास गुप्ता जी के द्वारा विवेकानंद जी के ऊपर गीत प्रस्तुत किया गया ।डॉ सुषमा पंड्या जी के द्वारा समर्थ भारत पर्व का परिचय दिया गया एवं उद्देश्य बताया गया। डॉ उल्हास वारे जी सह संचालक छत्तीसगढ़ विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रियंवदा पांडे जी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राएं उपस्थित एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!