बिल्हा पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, स्कूली छात्रों के साथ निकाली रैली

बिलासपुर।
जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा “चेतना अभियान” के अंतर्गत थाना बिल्हा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध एक सशक्त जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जनजागरूकता के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना बिल्हा पुलिस ने ग्राम देवकिरारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पूरे परिवार एवं समाज पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त जीवन की शपथ भी दिलाई गई — “जिंदगी को हां, नशे को ना!” — और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और आम नागरिकों में नशे के प्रति चेतना जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ, जागरूक और सामाजिक रूप से मजबूत बन सके।

बिल्हा पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों द्वारा सराहना की जा रही है।

More From Author

निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर थाना बिल्हा पुलिस की सख्त निगरानी

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सौर ऊर्जा से संवरते सपने, बिजली बिल हुआ आधा, 30 हजार का अतिरिक्त अनुदान दे रही राज्य सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *