घर के सामने तंत्र-मंत्र कर किसी ने दी मौत की धमकी, थाने पहुंचा मामला

21वीं सदी में भी लोग तंत्र-मंत्र, जादू टोने पर भरोसा करते हैं । खासकर ग्रामीण इलाकों में इसका व्यापक प्रभाव है, लेकिन यह भी उतना ही बड़ा सच है कि चाहे तंत्र मंत्र हो या फिर टोनही प्रथा। इस बहाने केवल शातिर लोग अपना मकसद पूरा करते हैं। ऐसा ही अनोखा मामला सीपत थाना क्षेत्र से सामने आया है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाले वृंदा केंवट नाम के किसान के घर के आगे एक सुबह सिंदूर में लिपटे हुए नींबू, मिर्च और मृत काली मुर्गी मिली। पहली नजर में यह समझ लिया गया कि किसी ने जादू टोना किया है। मुर्गी के नीचे एक पत्र भी मिला है जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर उनके घर में एक युवती आती है तो उनके घर में भारी आपदा आएगी। यह भी चेताया गया है कि लड़की के प्रवेश से ही किसान की मौत हो जाएगी। किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत सीपत थाने में की है ।

वैसे तो वृंदा केवट की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इसी साल मई महीने में वृंदा के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम हुआ था। रात में इसी दौरान किसी ने घर से बाइक पार कर दिया, साथ ही दूल्हे पर भी जानलेवा हमला करते हुए उसका कान काट दिया था। मौजूदा घटनाक्रम को भी उस प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल इस अनोखे मामले में पुलिस के हाथ कुछ मोबाइल नंबर लगे हैं जिनके सहारे वह पूरा षडयंत्र करने वालों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

जाहिर है इस पूरे कवायद के पीछे किसी का कोई बड़ा उद्देश्य छुपा हुआ है जिसका खुलासा होते ही पूरे मामले पर से पर्दा उठ जाएगा। लेकिन इतना तो यकीन के साथ कह सकते हैं कि इस तरह के नींबू मिर्च और मुर्गे से कोई नॉनवेज आइटम तो बन सकता है लेकिन जादू , मंत्र और चमत्कार तो कतई नहीं हो सकते।

पत्र के मजमून से इतना तो साफ हो रहा है कि कोई यह नहीं चाहता कि उनके घर में वह कथित लड़की पहुंचे। हो सकता है कि यह काम उस लड़की के किसी आशिक का हो या फिर परिवार के ही किसी ऐसे सदस्य का हो जो उस लड़की को पसंद नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!