

समाज सेवा के क्षेत्र में बिलासपुर की अग्रणी संस्था पंजाबी मानव सेवा समिति के सदस्यों ने अवैध नशा के खिलाफ बिलासपुर पुलिस और एसपी संतोष कुमार सिंह के चलाए जा रहे निजात अभियान में सहयोग और समर्थन देते हुए एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल और सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी एवं कोतवाली टीआई प्रदीप आर्या को इस अभियान से संबंधित 11 फ्लेक्स बैनर प्रदान किये, साथ ही पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा दीवारों में भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से नशा विरोधी अभियान हेतु जनजागृति का जो प्रयास किया जा रहा है, इससे पुलिस को अवगत कराया गया। इस अभियान में पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा के साथ अन्य सदस्य जुड़े हुए हैं।

