

अवैध कबाड़ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में कोनी पुलिस ने सरकंडा संजय नगर निवासी कबाड़ी अकबर खान के कब्जे से 8 क्विंटल 80 किलो कबाड़ जप्त किया ,जिसकी कीमत ₹16000 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोनी चौक के पास स्थित कबाड़ दुकान का संचालक अकबर खान चोरी का स्क्रैप लोहे का पाइप बिजली तार बाइक के पार्ट्स और अन्य सामान रखा हुआ है, जिसे बेचने के लिए गाड़ी में लोड किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो भारी मात्रा में चोरी का कबाड़ मिला, जिसके बाद अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वही सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान जारी रखते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में पति पत्नी हैं। इन आरोपियों के कब्जे से खुल 6.444 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने डीएलएस कॉलेज के पास सरकंडा में रहने वाले संतोष साहू और उसकी पत्नी उमा साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर डीएलएस कॉलेज चौक के पास एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में गाँजा रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर संतोष साहू उर्फ डैनी को पकड़ा, जिसके पास से 3 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ, वहीं ईरानी मोहल्ला चांटीडीह में पानी टंकी के पास थैले में गांजा रखकर बेच रही उमा साहू को भी पुलिस ने 2 किलो 544 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा । यह महिला डैनी की ही पत्नी थी। दोनों अलग-अलग क्षेत्र में गांजा बेचते थे । एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

चकरभाठा पुलिस ने ऑपरेशन निजात के तहत 50 लीटर महुआ शराब के साथ सेंवार निवासी शंभू वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्लैटिना मोटरसाइकिल में अवैध महुआ शराब रखकर बेचने के लिए सेंवार में खड़ा है ।पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से ₹6000 का शराब मिला। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है।

