


श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक, सरकण्डा, बिलासपुर मे नगर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का अद्वितीय पारद शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कलश यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभ हो गया है कलश यात्रा सुभाष चौक स्थित मानस मंदिर से प्रारंभ होकर पुष्प वर्षा के साथ मुख्य मार्ग से नूतन चौक होते हुए पीताम्बरा पीठ पहुंचा तत्पश्चात वेदी पूजन देवी देवताओं का आवाहन किया गया।नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में 18 फरवरी को देश भर के संतों की उपस्थिति में 108 किलो वजनी दिव्य,अलौकिक पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

भगवान भूतनाथ, शूलपाणि, भवानीपति, कैलाशवासी, चन्द्रमौलेश्वर, आशुतोष, विश्वेश्वर की अनुकम्पा से परमाराध्य सद्गुरुदेव परमश्रद्धेय प्रातः स्मरणीय शिवस्वरूप ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री 108 श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज की कृपाछाया, निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज के सानिध्य, महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज परमाध्यक्ष दैवी सम्पद् मण्डल के मार्गदर्शन,सानिध्य एवं आचार्य श्री वल्लभ झा के आचार्यत्व मैं बाबा
बैद्यनाथ धाम से पधारे हुए विद्वानों के द्वारा पारदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो रहा है।

दोपहर 3:00 से महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद भारती जी महाराज एवं महामंडलेश्वर श्री 108 स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से सत्संग का आयोजन किया जाएगा,इसी क्रम में 17 फरवरी को अधिवास पूजा जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, शय्याधिवास किया जाएगा,एवं 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रात्रि चारो पहर अभिषेक, पूजन तत्पश्चात 19 फरवरी हवन, महाआरती,भण्डारा का आयोजन किया जाएगा एवं संध्या 3:00 बजे से सत्संग का आयोजन जिसमें आचार्य महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद सरस्वती जी महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न हुआ,एवं मुख्य यज्ञमान श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल- श्रीमती रामीदेवी अग्रवाल, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल (अधिवक्ता हाईकोर्ट) श्रीमती अदिति अग्रवाल, श्री यशवर्धन अग्रवाल- श्रीमती शैवी अग्रवाल है।
