

नशे के विरुद्ध जारी अभियान निजात के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्यवाही पूरी हुई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं गाँजा बेचती मंगला डब्लू आर एस कॉलोनी निवासी प्यारी बाई मानिकपुरी पकड़ी गई , जिसके पास से पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹7000 है ।महिला के पास बिक्री से मिली रकम ₹600 भी थी, जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया। महिला पहले भी नशे का कारोबार करने के आरोप में पकड़ी गई थी । आरोपी प्यारी बाई गांजा का पुड़िया बनाकर बेचती पकड़ी गई, जिसके खिलाफ 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

निजात अभियान के ही तहत मस्तूरी पुलिस ने 36 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। शराब बेचने के आरोप में आंकडीह मस्तूरी निवासी इतवारी टंडन को पकड़ा गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम आंकडीह में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इतवारी टंडन के यहां छापा मारा तो दो बीस 20 लीटर के प्लास्टिक के जरीकेन मिले। इसके अलावा प्लास्टिक की पन्नी में भी हाथ भट्टी से बना हुआ शराब प्राप्त हुआ। कुल 36 लीटर शराब पुलिस ने जप्त किया जिसकी कीमत ₹7200 है।

बिल्हा पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 121 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया। कुल 21.780 लीटर शराब की कीमत ₹9680 है। वहीं शराब बेचने से हासिल ₹1850 भी पुलिस के हाथ लगे । अवैध शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने बरतोरी बिल्हा निवासी पवन कुमार कौशिक को गिरफ्तार किया है । सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम बरतोरी में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पवन कुमार कौशिक के यहां रेड की तो 121 पाव देसी शराब हाथ लगा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
