

बिलासपुर में भी पाश्चात्य संस्कृति का संक्रमण फैलने लगा है। खासकर रूढ़ीवादी मुस्लिम भी अब लिव इन रिलेशन में रहने लगे हैं। तालापारा में रहने वाले 21 वर्षीय शोएब अली के साथ एक युवती लिव इन रिलेशन में पिछले 2 सालों से रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह शारीरिक संबंध बनाते थे। अब जब युवती ने शोएब अली को शादी के लिए कहा तो शोएब साफ मुकर गया। राजीव गांधी चौक के पास शोएब अली के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली लिव इन पार्टनर ने इस के बाद शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई ।सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोएब अली को गिरफ्तार किया है। वैसे जिन्हें शादी की जिम्मेदारी नहीं लेनी है लेकिन फिर भी एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहना है, उन्हीं के लिए लिव इन रिलेशनशिप जैसा कल्चर है। अजब बात यह है कि लिव-इन में रहने की सहमति के बाद भी एक पक्ष शादी के लिए दबाव बनाने लगता है, जिसके बाद इस रिश्ते पर अपराध का दाग लग जाता है।
