सच लिखिया विचार अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता संपन्न

पंजाबी युवा समिति बिलासपुर द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के सहयोग से विगत 28 अगस्त से 8 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तरीय सच लिखिया विचार प्रतियोगिता आयोजित की गई
थी जिसमे बच्चो को पंजाबी भाषा (मां बोली) की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रति दिन सभी को हस्तलिखित गुरुमुखी भाषा के 35 अक्षर 35 बार गुरुवाणी के मूलमंत्र 35 बार एवम मूलमंत्र की ब्याख्या सहित मूलमंत्र एक बार।


इस प्रोग्राम की लहर के प्रेरणास्रोत ज्ञानी साहेब सिंह जी शाहाबाद मारकंड वाले की थी ।
प्रतियोगिता मे बिलासपुर के अलावा छत्तीसगढ के तखतपुर राजनांदगांव मुंगेली रायपुर रायगढ जयराम नगर कवर्धा नवागढ सरायपाली चांपा कोरबा मनेन्द्रगढ विश्रामपुर को अलावा उडिसा के खरियार रोड झारसुगुड़ा संबलपुर उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर दिल्ली पंजाब के लुधियाना चंडीगढ मोगा तलवंडी आदि के समाज के बच्चे युवा एवम बुजुर्गो ने हिस्सा लिया ।


कल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर मे इसके विजेताओ को पंजाबी युवा समिति द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । पुरे कार्यक्रम मे पंजाबी युवा समिति के अलावा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर एवम हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
11:08