बुजुर्ग दंपत्ति के घर लूट के इरादे से घुस आए नकाबपोश लुटेरों का नहीं लग पाया कोई सुराग, लुटेरों ने चाकू से हमला कर घर के तीन सदस्यों को किया घायल

बिलासपुर नेहरू नगर जैसे पॉश कॉलोनी मैं शाम करीब 8:15 बजे जब आसपास पर चहल-पहल रहती है, बुजुर्ग दंपत्ति के घर दो नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर घुस आये। नर्मदा नगर में रहने वाले 74 वर्षीय राधेश्याम जयसवाल बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर है। घर में उनके साथ उनकी 70 वर्षीय पत्नी सीता जायसवाल और 15 वर्ष की नातिन विदुषी उर्फ मीठी रहती है। परिवार के अन्य सदस्य रायपुर में रहते हैं।


बुधवार को 8:00 बजे के बाद पैदल चलकर आए दो नकाबपोश युवक के घर में घुस गए, जिन्होंने हाथ में चाकू थाम रखा था। घर में घुसकर उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति से घर में जो कुछ भी है देने की मांग की। बुजुर्ग ने कहा कि उनके पास गहने और पैसे नहीं है, तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से पति पत्नी दोनों घायल हो गए। इतने में विदुषी कमरे से निकल कर आई तो लुटेरों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। विदुषी और सीता चौकसे ने शोर मचाया तो डर कर लुटेरे भाग गए । वे अपने साथ कुछ भी ले जाने में कामयाब नहीं हुए । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। हालांकि आस पास कोई सीसीटीवी ना होने से लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई है।

पता चला है कि लुटेरे पैदल ही आये थे और पैदल ही भागे है। घर मे सीसीटीवी न होने से पुलिसवालों को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले है, जिससे उनके बारे में कोई जानकारी हो सके। पुलिस इसे लेकर भी पूरी तरह निश्चित नहीं है कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे। यह भी जानकारी मिली कि जयसवाल परिवार का किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। फिर यह हमला क्यों हुआ पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने उन्हें अपने गले का चेन देना चाहा लेकिन लुटेरों ने उसे नहीं लिया। घायल बुजुर्ग दंपत्ति का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, तो वही नातिन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!