
शशि मिश्रा

अपना सारा जीवन सनातन धर्म को समर्पित रहने वाले राम और हनुमान भक्त 95 साल के छेदू सिंह को धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया जा रहा है और ऐसा दुष्कृत करने वाले वे लोग हैं जो स्वयं कुछ साल पहले तक सनातनी थे लेकिन किसी लालच में पड़कर वे स्वयं कन्वर्ट हो चुके हैं और अब वे अन्य हिंदुओं को धर्मांतरित कर मिशनरी से मोटी रकम हासिल करना चाहते हैं । इसके लिए बुजुर्ग को निशाना बनाया जा रहा है , जिन्होंने परेशान होकर सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है ।
डबरी पारा, साइंस कॉलेज के सामने रहने वाले 95 साल के छेदु सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी मीराबाई के साथ रहते हैं उनकी पत्नी इन दिनों अपनी बेटी और दामाद के पास गई हुई है। उन्हें अकेला देखकर पड़ोस में रहने वाले लाडली देवांगन, संतोष साहू, राजेश साहू आदि ने उन्हें डराते- धमकाते हुए कहा कि वे या तो ईसाई धर्म ग्रहण कर ले या फिर अपना मकान छोड़कर कहीं चले जाए, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। छेदू सिंह ने बताया कि उन्हें किसी धर्म के प्रति कोई विद्वेष नहीं है लेकिन वे अपने सनातन धर्म से प्रेम करते हैं और इस जन्म में सनातन धर्म नहीं छोड़ना चाहते लेकिन कुछ लालची लोग उन्हें बुजुर्ग और अकेला पाकर उन पर जोर जबरदस्ती करते हुए उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश कर रहे हैं। उन्होंने लाडली देवांगन, संतोष साहू, राजेश साहू आदि के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज की है।
वैसे भी अवैध धर्मांतरण को पुलिस खास गंभीरता से नहीं लेती तभी तो पूरे बिलासपुर में अवैध धर्मातारण का खेल जोरों पर है और अब तो धर्मांतरण के नाम पर बुजुर्ग से उसकी मकान छिनने की भी कोशिश हो रही है जो किसी गंभीर अपराध की ओर इशारा कर रहे हैं। छेदु सिंह ने अपनी आप बीती सुनाते हुए हिंदू संगठनों से भी मदद मांगी है लेकिन कानून के आगे वे भी बेबस है इसलिए अब गेंद पुलिस के पाले में है। देखना होगा कि पुलिस अब नामजद आरोपियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती हैं।
