बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे असहनीय अत्याचार और जनसंहार के विरुद्ध में विश्व हिंदू परिषद में कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विश्व हिन्दू परिषद जिला बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के नाम बांग्लादेश में हिंदुओं पार हो रहे अत्याचार के विरोध में अविलंब कार्यवाहित और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन दिया गया
जैसा कि आपको ज्ञात है, हाल ही के दिनों में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जो कि एक अस्थिर और हिंसक आंदोलन के रूप में सामने आया। इस आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पदच्युत कर दिया गया और इसके पश्चात् देश में जिहादियों द्वारा एक हिंसक तांडव किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से हिंदू जनसंख्या और हिंदू तीर्थ स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।
इससे भारत में आम जनता, विशेषकर हिंदू समुदाय में, गहरा आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद, हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए, आपसे विनम्र निवेदन करता है कि बांग्लादेश में स्थिर सरकार की स्थापना के लिए भारत सरकार ठोस कदम उठाए और वहां पर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक उपाय करे।
बांग्लादेश में वर्तमान में लगभग सवा करोड़ हिंदू जनसंख्या है और बड़ी संख्या में हिंदू तीर्थ स्थल हैं। सोशल मीडिया से प्राप्त विभिन्न वीडियो और समाचारों के अनुसार, वहां पर निरंतर हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है और बड़ी संख्या में नरसंहार भी हो रहे हैं। विद्रोहियों और जिहादियों द्वारा हिंदू तीर्थ स्थलों और मंदिरों को भी अपूरणीय क्षति पहुंचाई जा रही है, जो कि भारत में सौहार्द्र के वातावरण के लिए अनुकूल नहीं है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि हिंदुओं और हिंदू तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं। जो भी राजनयिक और प्रशासनिक प्रयास किए जा सकते हैं, उन्हें अति शीघ्र अंजाम तक पहुंचाने की कृपा करें। वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अध्ययन के लिए जाते हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। उनकी सकुशल वापसी के मार्ग तैयार करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें।
भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए घुस आए हैं, इन्हें भी बांग्लादेश वापसी के प्रयास किए जाएं। भारत में म्यांमार से बांग्लादेश के रास्ते बड़ी संख्या में रोहिंग्या घुसपैठियों ने भी प्रवेश किया है, जो कि यहां के सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए घातक है। आपसे अनुरोध है कि रोहिंग्या मुसलमानों को भी यहां से वापसी का मार्ग दिखाया जाए और उन्हें चुन-चुन कर उनके देश वापस भेजा जाए।

इस ज्ञापन के दौरान कलेक्टर से मिलने के लिए जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, जिला मंत्री राजीव अग्रवाल , जिला संयोजक रूपेश शुक्ला , विभाग सह मंत्री विकास शर्मा , विभाग संयोजक अंकुश सिंह, विभाग मंत्री राजीव शर्मा , प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ,अवधेश सिंह, प्रकाश त्रिवेदी, मंजीत यादव, दिलीप साहू, गौरव धनकर , पिंटू धनकर, दीपक घाटगे, सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More From Author

इंडियन बैंक की नई शाखा का सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने किया शुभारंभ

शाला संकुल केंद्र पोड़ी (मोहदा )में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।